Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

Quarantine सेंटर पर अप्रवासियों को योग सिखाएंगे शारीरिक शिक्षक

Chhapra: जिले में Quarantine किये गए अप्रवासियों लोगों को सुबह शाम योगाभ्यास कराया जाएगा. जिससे उनका शारिरिक और मानसिक तनाव दूर करने के साथ साथ स्वास्थ्य लाभ हो सकें. इसके लिए तैयारी शुरू हो चुकी है. अप्रवासी लोगों को योगाभ्यास कराने का जिम्मा शारीरिक शिक्षकों का होगा.

जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजते हुए कहा है कि जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन द्वारा की गई समीक्षा के दौरान यह बात सामने आई कि Quarantine सेंटर में रह रहे अप्रवासी को अगर सुबह शाम योगभ्यास कराया जाय तो एक बेहतर पहल होगा.

डीईओ श्री सिंह ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को बीडीओ और सीओ से संपर्क स्थापित कर सभी Quarantine सेंटर पर शारीरिक शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया है. जिससे कि अप्रवासी लोगों को योग सिखाया जा सकें.

Exit mobile version