Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

आवास बोर्ड में रह रहे लोगों ने बरसात और कोरोना को लेकर DM से मांगी मोहलत

Chhapra: प्रभुनाथ नगर स्थित आवास बोर्ड में रह रहे लोग शनिवार को जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे. जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने कहा कि आवास बोर्ड में रह रहे लोग गरीब, असहाय व मजबूर है. फिलहाल बारिश का मौसम है कहीं दूसरी जगह अवस्थित होना काफी मुश्किल है.

ज्ञापन देने पहुंचे लोगों ने कहा कि कोरोना से हुए लॉकडाउन के बाद आर्थिक स्थिति खराब है. जिसके कारण अभी दूसरी जगह जाना मुश्किल है. सरकार द्वारा दिए जा रहे राशन और नल जल योजना के तहत मिल रहा है पानी कि हम जिंदा है. भारी बारिश और जलजमाव की वजह से दूसरी जगह पलायन करना मुश्किल है. जिला प्रशासन द्वारा कुछ दिनों की मोहलत दी जाए.

ज्ञात हो कि पिछले वर्ष आवास बोर्ड के जर्जर मकानों को तोड़ने का आदेश जिला प्रशासन द्वारा दिया गया था. उस समय भी लोगों ने कुछ समय की मोहलत मांगी थी. विगत दिनों जिलाधिकारी ने आवास बोर्ड का निरीक्षण किया था निरीक्षण के उपरांत उन्होंने जरूरी निर्देश दिए थे.

Exit mobile version