Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बेधड़क रेलवे ट्रैक पार कर हादसे को आमंत्रित कर रहे लोग

Chhapra: यह तस्वीर है छपरा कचहरी स्टेशन के पश्चिम स्थित जगदम कॉलेज ढाले की. जहां रेलवे समपार फाटक बंद होने के बावजूद लोग बेधड़क रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रहे हैं. हादसे को आमंत्रण देते यह लोग इस बात को भली-भाँती जानते हैं कि इनको इस छोटी-सी गलती की कीमत जान से हाथ धोकर चुकानी पड़ सकती है. कई बार इस वजह से लोगों की जानें भी गयी है. इन सब के बावजूद लोग ऐसी घटनाओं से सीख लेने के बजाए ऐसे जगहों पर जल्दबाज़ी दिखाते है और खुद के लिए ख़तरा मोल लेते हैं.

समपार फाटक बंद होते ही खासतौर पर मोटरसाइकिल व साइकिल सवार लोग ट्रेन के गुजरे का इंतजार करने की बजाय बंद फाटक के नीचे से वाहन निकालने की जद्दोजहद में लगे रहते हैं. ताज्जुक की बात यह है कि जीआरपी और रेलवे प्रशासन भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.

सजा का है प्रावधान
ऐसी लापरवाही के लिए छह महीने की सजा और एक हजार रुपये तक जुर्माना का प्रावधान है. फिरभी लोग मानने को तैयार ही नहीं है.

छपरा टुडे आपसे अपील करता है कि रेलवे समपार फाटक बंद रहने पर पार करने की कोशिश न करे. बस कुछ पल का इंतज़ार आपकी जिंदगी को खतरे में पड़ने से बचा सकता है.

 

 

Exit mobile version