Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

धूप खिली तो लोगों को ठंड से मिली राहत, लेकिन सतर्कता अब भी जरूरी

Chhapra: दिसम्बर के महीने में कोहरे और ठंड के बाद रविवार को मौसम सुहावना रहा. रविवार को खिली धूप का लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया. छुट्टी के दिन खिलखिलाती धूप ने लोगों को घरों से निकलने का भरपूर समय दिया. अन्य दिनों की अपेक्षा रविवार को कोहरे की दीवार भी कम थी. सुबह से धूप से सभी अपने कामों में मशगूल हो गए. ख़ासकर बुजुर्गो एवं छोटे बच्चों के लिए यह धूप वरदान साबित हुआ.

रविवार को धूप निकलने के कारण तापमान 24 डिग्री तक पहुंचा. जिससे ठंड में गिरावट आई. हालांकि इस वर्ष तापमान 10 डिग्री के आसपास ही रहा है जिससे अन्य वर्षो की अपेक्षा ठंडी कम महसूस हुई है. लेकिन कोहरे ने जीवन की रफ्तार जरूर कम की थी.

धूप खिलने से छुट्टी का दिन होने बावजूद लग्न को लेकर बाजारों में रौनक रही. अन्य दिनों की अपेक्षा सड़कों पर आवागमन अधिक था.

Exit mobile version