Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पूर्व DM दीपक आनंद के खिलाफ की गई शिकायत पर हुई कार्रवाई: केदारनाथ

Chhapra: बनियापुर के विधायक केदारनाथ सिंह ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर कहा कि सारण के तत्कालीन जिलाधिकारी दीपक आनंद के आय से अधिक संपत्ति के मामले में उन्होंने ही शिकायत की थी. पिछले साल 31 जनवरी को मुख्यमंत्री के छपरा आगमन के दौरान उनको इसकी जानकारी दी. जिसके बाद आर्थिक अपराध इकाई ने जांच शुरू किया और कार्रवाई की है.

उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा 31 जनवरी 2017 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय यात्रा के दौरान छपरा में आयोजित समीक्षा बैठक के पहले और बैठक के दौरान विकास योजनाओं में हो रही गड़बड़ी, सरकारी खजाने की लूट तथा तत्कालीन डीएम, एसपी तथा डीडीसी द्वारा अवैध तरीके से राशि की वसूली कराये जाने और कई अन्य मुद्दों पर चर्चा कर अवगत करा दिया था.

उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा शिकायत किये जाने बाद मुख्यमंत्री ने इस मामलों को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था. इस सम्बंध में मेरे द्वारा आरक्षी महानिदेशक, निगरानी विभाग,पटना को जांच के लिए एक लिखित अवेदन भी दिया गया था जिसके बाद इस तरह की कार्रवाई की गई है.

उन्होंने कहा कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में कई अहम खुलासा होने अभी बाकी है.

प्रेस वार्ता में पूर्व विधायक रंधीर सिंह व विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

Exit mobile version