Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सारण में इन तिथियों पर होगा पैक्स चुनाव, कर्मियों को किया गया प्रशिक्षित

Chhapra: जिले के 20 प्रखंडों में पैक्स चुनाव के तिथि की घोषणा हो चुकी है. एक तरफ जहाँ चुनाव को लेकर प्रत्याशियों द्वारा नामांकन का दौर धीरे धीरे रफ्तार पकड़ रहा है. कई प्रखंडों में इसकी शुरुआत भी हो चुकी है कई प्रखंडों में नामांकन शुरू होने वाला है.

जिला प्रशासन के मुक्कमल तैयारियों के बीच इसमें प्रतिनियुक्त कर्मियों का प्रशिक्षण भी शुरू हो चुका है. प्रथम चरण के तहत बुधवार को कर्मियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया.

यह चुनाव लोकसभा, विधानसभा और पंचायत चुनाव से अलग है ऐसे में यह प्रशिक्षण महत्वपूर्ण था लेकिन केंद्रों पर इस प्रशिक्षण से संबंधित निर्देशिक न मिलने से कर्मियों में निराशा रही.

जिले में कुल 296 पैक्स के लिए 5 लाख 24 हजार 5 सौ 18 मतदाता अपने मताधिकारी का प्रयोग करेंगे. वही इस चुनाव के लिए 892 मतदान केंद्र बनाए गए है. जिनपर सुबह सात बजे से शाम 3 बजे तक मतदान की जा सकता है.

उधर 5 चरण में होने वाले चुनाव की तिथि के आते ही जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है.

इन तिथियों पर होगा चुनाव

1. प्रथम चरण में 9 दिसंबर को अमनौर, मढ़ौरा, तरैया, मकेर एवं लहलादपुर

2. दूसरे चरण में 11 दिसंबर को इसुआपुर, मशरक, पानापुर, गड़खा एवं रिविलगंज

3. तीसरे चरण में 13 दिसंबर को सोनपुर, दरियापुर, परसा एवं बनियापुर

4. चौथे चरण में 15 दिसंबर को जलालपुर, एकमा एवं मांझी

5. पांचवे एवं अंतिम चरण में 17 दिसंबर को छपरा सदर, नगरा एवं दिघवारा प्रखंडों में मतदान कराया जाएगा.

Exit mobile version