Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सारण पुलिस: पेट्रोलिंग की GPS से होती है मॉनिटरिंग: SP

Chhapra: बिहार पुलिस सप्ताह के अंतर्गत आयोजित पुलिस पब्लिक संवाद गोष्ठी में सारण पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने जनता से पुलिस के कार्यों पर संवाद किया और उनके सुझाव लिए.

पुलिस अधीक्षक ने को कहा कि जिले में पेट्रोलिंग पर खास जोड़ दिया जा रहा है. 65 ऐसे पॉइंट बनाए गए हैं जहां पर वरीय अधिकारियों द्वारा रजिस्टर को देखा जाता है. वही सभी पेट्रोलिंग गाड़ी में जीपीएस लगाया गया है. जिससे कंट्रोल रूम यह पता लगाती है की पेट्रोलिंग में उपस्थित पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी सही से कर रहे हैं या नहीं.

अगर पेट्रोलिंग गाड़ी एक ही जगह पर ज्यादा समय से है तो उसे कॉल करके जानकारी ली जाती है. ऐसे बदलाव करने के बाद रिजल्ट भी आपके सामने है.

उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को भी अपनी जिम्मेवारी निभानी चाहिए पुलिस पर भरोसा जताते हुए सूचनाओं को उपलब्ध कराना चहिए.

उन्होंने कहा कि सारण पुलिस सीमित संसाधनों में बेहतर कर रही है. हमारा प्रयास है कि इस गोष्ठी में उपस्थित सभी के सुझाव को लेकर जो बेहतर हो उस पर कार्य किया जाए.

Exit mobile version