Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

भाजपा जिला कार्यालय में मनाई गई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी सारण इकाई द्वारा छपरा विधानसभा के बूथ संख्या 225 स्थित जिला कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 101वीं जयंती मनाई गई. इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद के नेतृत्व में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर पर पुष्पांजलि किया गया.

इस अवसर पर वक्ताओं ने दीनदयाल उपाध्याय के व्यक्तित्व, कृतित्व एवं एकात्म मानव दर्शन पर प्रकाश डाला. जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे. वह एक मौलिक चिंतक, लेखक, पत्रकार, संगठनकर्ता, समीक्षक, वक्ता, प्रवासी एवं विचारक थे. वह लोहिया जी से मिलकर गैर कांग्रेसवाद को मजबूत किया था. विभिन्न मंडलों के 2172 बूथों पर जयंती मनाई गई.

जिलाध्यक्ष ने कहा कि आगामी 2 अक्टूबर को पार्टी कार्यकर्ता गांधी जयंती के अवसर पर बड़े पैमाने पर सार्वजनिक स्थल पर शिक्षा अभियान चलाएंगे. इस अवसर पर जिला महामंत्री रंजीत सिंह, जिला उपाध्यक्ष निवास सिंह, अजीत राय, प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान, अखिलेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, श्रीकांत पांडे, वरुण सिंह, मदन सिंह, राजेश नाथ प्रसाद, अनूप सिंह, लवकुश सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Exit mobile version