Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पंचायत चुनाव: DM ने 22 आपराधियों को किया जिलाबदर, 29 प्रतिदिन लगाएंगे थाने में हाजिरी

छपरा: पंचायत चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी दीपक आनंद ने बड़ी कार्रवाई की है. डीएम ने अपराध नियंत्रण वाद के तहत 22 आदतन आपराधियों को जिला बदर करने का आदेश दिया है और 29 कुख्यात अपराधियों को थाना से संबद्ध करते हुए आदेश दिया है कि वे प्रतिदिन थाने में अपनी हाजिरी लगाएंगे.

डीपीआरओ बी.के. शुक्ला ने बताया कि जिन आदतन अपराधियों को डीएम ने जिला बदर किया है उनमें, मांझी थाना के धनंजय सिंह, एकमा थाना के रंजीत ंिसंह, जनता बाजार थाना के बबलू सिंह, जनता बाजार थाना के ही पुपून सिंह, सहाजितपुर थाना के पंकज सिंह उर्फ बम सिंह, जनता बाजार थाना के भुवर सिंह, सहाजितपुर थाना के शैलेन्द्र प्रसाद उर्फ लुल्हा, एकमा थाना के अशोक राय, अवतार नगर थाना के नागेन्द्र उर्फ कारियावा, मांझी थाना के सुरेन्द्र सिंह, मांझी थाना के ही अंबुज पांडेय, मुफस्सिल थाना के अर्जुन सिंह, मुफस्सिल थाना के ही विनोद राय, मांझी थाना के विपिन मिश्रा, मुफस्सिल थाना के रूपेश कुमार सिंह उर्फ कालिया, मांझी थाना के अनिल सिंह, जनता बाजार थाना के दीपक कुमार यादव, पानापुर थाना के आलोक ंिसंह, पानापुर थाना के ही सत्यप्रकाश ंिसंह उर्फ गुल्ली सिंह, मशरख थाना के महेश सिंह, मशरख थाना के ही अजित कुमार सिंह एवं धमेन्द्र सिंह शामिल है.

जिन 29 अपराधियों को थानों से सम्बद्ध करते हुए प्रतिदिन हाजिरी लगाने का आदेश दिया गया है, उनके नाम है, बनियापुर थाना के मणिभूषण सिंह, सुनिल महतो, बलवंत सिंह, अशोक कुमार गुप्ता, सत्येन्द्र पांडेय, निलकमल उर्फ भुवर, शंभू पांडे, दरियापुर थाना के संजय राय, संजीत कुमार, मांझी थाना के दिलीप सिंह, चन्द्रप्रकाश सिंह, निरंजन सिंह, एकमा थाना के बंटी मिश्र, विनोद गिरी, सहाजितपुर थाना के समंजय सिंह, अवतार नगर थाना के राकेश सिंह उर्फ भूषण सिंह, उमेश सिंह, मुफस्सिल थाना के गुड्डु राय, पानापुर थाना के सुनिल सिंह, मशरख थाना के परमात्मा तिवारी, राजेश सिंह, दुधनाथ सिंह, नंदलाल तिवारी, ओमप्रकाश सिंह, विन्देश्वरी प्रसाद, मुन्ना तिवारी, रिविलगंज थाना के शैलेश कुमार सिंह उर्फ अभिनाश सिंह, अरविन्द कुमार सिंह तथा राजा उर्फ राज कुमार सिंह शामिल है.

Exit mobile version