Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

गैंगवार में मारा गया पलटू डॉन

छपरा: शहर सहित अन्य इलाकों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले पलटू प्रसाद उर्फ सुधीर कुमार अपने ही चंगुल में फसकर गैंगवार में मारा गया.घटना के बाद से ही जहां चर्चाएं गर्म है वही पुलिस ने राहत की सांस ली है. हालांकि लोग भी इस हत्या के बाद दबे मुँह ही सही लेकिन हत्या की वजह जानने के लिए उत्सुक हैं. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच जाँच शुरू कर दी है. वही मृतक के परिजनों द्वारा पलटू की हत्या को लेकर चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

इस सम्बंध में भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि दोपहर के समय सूचना मिली कि रतनपुरा निवासी पलटू प्रसाद की हत्या कर दी गयी है.जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपराधी पलटू प्रसाद का शव रतनपुरा मुहल्ले के गौरीशंकर चौरसिया के मकान के उपरी मंजिल से बरामद किया गया.

छानबीन करने पर यह पता चला है कि रात में पलटू प्रसाद चार अन्य लोग के साथ अपने घर के बगल स्थित मकान में गया था जिसके बाद वापस नहीं लौटा. काफी खोजबीन के बाद उसके मोबाइल पर फोन किया गया.जिसके आधार पर बगल के घर का दोपहर के समय घर का ताला तोड़कर देखा गया.जहां पहली मंजिल के एक कमरे में पलटू का शव पाया गया.

पलटू के खिलाफ करीब एक दर्जन से अधिक हत्या, लूट, डकैती व रंगदारी वसुली करने की प्राथमिकी दर्ज है.साथ ही हाल में हुई लूट व डकैती की कई घटनाओं में भी पलटू को पुलिस तलाश कर रही थी.

हत्या के बाद मृतक पलटू प्रसाद के भाई महावीर प्रसाद ने स्थानीय थाने में चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में रतनपुरा मुहल्ले के ईश्वर राय, दीपक राय, मनीष राय तथा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिनटोलिया मुहल्ले के गुडडू राय को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. आरोप है कि चाकू मारकर तथा ईट पत्थर से मारकर हत्या कर दी गयी. हत्या के कारणों के बारे में परिजनों ने कोई जानकारी नहीं दी है.

परिजनों का कहना है कि रात में पलटू घर पर वापस नहीं लौटा तो सुबह में खोजबीन की गयी और दोपहर के समय गौरीशंकर चौरसिया के मकान के उपरी मंजिल से शव मिला तो पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया तथा शव परिजनों को सौंप दिया गया.

Exit mobile version