Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

CPS में स्वस्थ छपरा कार्यक्रम के तहत हुआ कार्यशाला का आयोजन

Chhapra: शहर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल मे मंगलवार को सोशल सर्विस एक्सप्रेस की महिला इकाई ‘एंजल द हेल्पिंग हैण्ड्स’ द्वारा महिला सशक्तिकरण के उदेश्यों के साथ ‘स्वस्थ छपरा’ के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया.

आज के व्यस्त जीवन शैली मे खानपान और तनावपूर्ण माहौल के कारण किशोरावस्था मे ही युवतियों मे हार्मोनल असंतुलन बहुत आम बात है. कार्यशाला मे डॉक्टर प्रियंका शाही द्वारा सभी किशोरियो को हार्मोनल असंतुलन से सम्बन्धी जानकारी दी गई.

डॉ शाही ने कहा कि किशोरावस्था बहुत ही नाजुक संक्रमण काल का होता है, जहां बच्चा वयस्कता की दुनिया में कदम रखता है. उस समय बच्चे में कई शारीरिक, भावनात्मक और मानसिक परिवर्तन हो रहे होते हैं. ये सभी परिवर्तन हार्मोन स्राव के कारण हो रहे होते है. इसका उनके मूड और व्यवहार पर काफी गहरा प्रभाव पड़ता है. हार्मोनल असंतुलन का अन्य कारण जंक फूड और तनाव भी है.

Exit mobile version