Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

युवा ब्राह्मण चेतना मंच के तत्वावधान में जयंती समारोह का हुआ आयोजन

Chhapra: युवा ब्राह्मण चेतना मंच के तत्वावधान में प्रातः स्मरणीय महामना पंडित मदन मोहन मालवीय एवम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती समारोह मनाई गई,कार्यक्रम के प्रथम सत्र में मंत्रोच्चार एवम दिप प्रज्वलन कर कार्यक्रम आगे बढ़ाया गया. दूसरे सत्र में वक्ताओं ने अपना अपना वक्तव्य रखा एवम वर्तमान समय मे पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी द्वारा दिये गए विवादित बयान पर ब्राह्मणो ने भीषण गर्जना की एवम कई घोषणायें की गई,मंच का संचालन करते हुए वरिष्ठ पदाधिकारी पंडित श्याम सुंदर मिश्र ने मंच क्रिया कलापो पर प्रकाश डाला एवम मंच द्वारा संचालित कार्यक्रमों से अवगत कराया, साथ मंच के सारण प्रमंडलीय प्रभारी संजय पाठक एवम अंजनी मिश्र ने भी अपना अपना वक्तव्य सबके समक्ष रखा।कार्यक्रम प्रभारी शशिप्रकाश मिश्र ने ब्राह्मणो को संगठित एवम जागरूक होने का निर्देश दिया , कार्यक्रम के अंतिम सत्र में महामना सम्मान समारोह किया गया जिसमें धर्मध्वजा वाहकों के रूप में मंदिर एवम मठो के पुजारी एवम महंथों को महामना सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत मे राष्ट्रीय संयोजक डॉ सुभाष पाण्डेय ने विप्रो से संगठित होने की अपील की एवम वर्तमान में हो रहे ब्राह्मणो के साथ दुर्व्यवहार को निशाने पर लेते हुए जितनमंझी पर सीधे वार किया एवम कहा कि अगर इसपर सरकार जल्द कारवाही नही करती तो मंच कुछ बड़ा करेगा जिसके बारे में किसी ने सोची नही होगी एवम उन्होंने ब्राह्मणो द्वारा दिये बलिदान को याद दिलाया।
अंत मे जिलाध्यक्ष मनीष कुमार पांडेय ने धन्वाद ज्ञापन कर कार्यक्रम को समाप्त किया। उक्त कार्यक्रम में पंडित अरुण कुमार पुरोहित, जिलाप्रवक्ता आशुतोष वत्स,जिला उपाध्यक्ष पंडित वीरेंद्र तिवारी , जिला सचिव नंदकिशोर उपाध्याय,जिला कोसाध्यक्ष मुन्ना पाठक, उत्तरबिहार प्रदेश प्रभारी चितरंजन पाठक,मानस मधुकर संदीपाचार्य , जिला प्रभारी बिमलेश तिवारी बबलू बाबा,कृष्ण कुमार मिश्र,श्याम कुमार मिश्र,रजनीश उपाध्याय, रंजीत उपाध्याय, दीपू जी,नारयण जी, विश्वजीत त्रिपाठी, आशुतोष त्रिपाठी सही सैकड़ों की संख्या में विप्र उपस्थित थे।

Exit mobile version