Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा सदर अस्पताल की OPD सेवा तीन दिनों के लिए स्थगित

Chhapra (18 जुलाई 2020) : सदर अस्पताल के ओपीडी को तीन दिन के लिए स्थगित कर दी गयी है. ऐसा निर्णय अस्पताल के कई कर्मियों के महामारी की चपेट में आ जाने के कारण लिया गया है.

अस्पताल प्रशासन बंदी के दौरान ओपीडी विभागों को पूर्ण रूप से सैनिटाइज कराएगी. जिसके बाद ही ओपीडी में कार्य शुरू हो पाएगा.

कोरोना महामारी से जहां पूरा देश लड़ रहा है. वहीं शहर में भी इन दिनों संक्रमित मरीजों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. जहां आम नागरिक के साथ साथ अब अस्पताल के चिकित्सक व कर्मियों में भी इसके लक्षण दिखाई देने लगे है.

इस भयावह स्थिति से बचने को लेकर यह निर्णय लिया गया है कि शनिवार, रविवार और सोमवार को ओपीडी सेवा पूर्ण रूप से स्थगित रहेगी. हालांकि विभाग के अंदर जब तक पूर्ण रूप से सैनिटाइज का कार्य नहीं हो जाता है तब तक कोई भी मरीज या चिकित्सक ओपीडी में नहीं आएंगे.

विगत कुछ दिनों में अस्पताल के चिकित्सक तथा कर्मियों में करोना पॉज़िटिव पाया गया था. जिसके बाद सभी अस्पताल कर्मी काफी अलर्ट में हैं. जहां सैनिटाइज को लेकर प्रशासन अलर्ट दिख रहा है.

Exit mobile version