Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

प्याज निकाल रहा आंखों से आंसू  

Chhapra: प्याज की बढ़ती कीमतों से लोगों की आंखों से अपने आप ही आंसू निकल रहे हैं. आसमान छू रहे प्याज के दाम से अब कई घरों में इसका आना भी बंद हो गया है. लगातार हो रही इसके दामों में बढ़ोतरी से मध्यम वर्गीय परिवार प्याज को नहीं खरीद पा रहे है. उधर प्याज का भंडारण करने वाले व्यवसायियों की इन दिनों चांदी कट रही है.

शहर में इन दिनों प्याज का मूल्य 55 से 60 रुपये तक है. जो लोग कल तक 5 किलो तक प्याज की खरीदारी करते थे आज ढाई सौ ग्राम तक ही खरीद कर इसी तरह इसका स्वाद ले रहे हैं.
साथ साथ टमाटर के मूल्यों में भी भारी इजाफा हुआ है. इसके अलावा अन्य कई सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. जिससे लोगों की थाली से सब्जियों की मात्रा घटती जा रही है. उधर वैवाहिक कार्यक्रम के आयोजनों में भी प्याज के प्रयोग में काफी कमी देखी जा रही है. निम्न वर्गीय परिवार के यहां तो यह ना के बराबर ही उपयोग में लाया जा रहा है.

इस संदर्भ में प्याज के थोक दुकानदारों का कहना है कि प्याज के दामों में कमी आने के संकेत मिल रहे हैं. लेकिन यह अगले महीने ही संभव है. प्याज के दामों में बेतहाशा वृद्धि से व्यवसाई वर्ग भी चिंतित है.

Exit mobile version