Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

रामनवमी पर शहर के मंदिरों में एक साथ घंटा बजाकर एवं शंख ध्वनि के साथ मानेगा राम जन्मोत्सव

रामनवमी पर शहर के मंदिरों में एक साथ घंटा बजाकर एवं शंख ध्वनि के साथ मानेगा राम जन्मोत्सव

Chhapra: विश्व हिंदू परिषद एवं श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति के संयुक्त तत्वाधान में छपरा शहर के सैकड़ों मंदिरों में दिन के 12:00 बजे घण्टा एवं शंख ध्वनि के साथ भगवान राम का जन्मोत्सव मनाया‌ जाएगा.

विश्व हिंदू परिषद के धर्म प्रचारक अरुण पुरोहित एवं सेवा प्रमुख गौतम बंसल लगातार तीन दिनों से विभिन्न मंदिरों में प्रसाद पहुंचा रहे हैं और मंदिर के आसपास के लोगों से मिलकर 30 मार्च गुरुवार को 12:00 बजे दिन में भगवान के जन्मोत्सव में शामिल होकर पुण्य के भागी बनने का आह्वान किया जा रहा है.

शहर के धर्मनाथ मंदिर, सांवलिया मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, वंकटेश्वर मंदिर, हनुमान मंदिर बाबा मनोकामना नाथ मंदिर कटरा, बहुरिया फुलपति कुंवर मंदिर, मारुति मानस मंदिर, तपोवन मंदिर शिशु पार्क, महर्षि दधीचि उमानाथ मंदिर, शिव मंदिर साहिबगंज चौक, अयोध्या साह राम जानकी मंदिर सोनारपट्टी, राम जानकी मंदिर बिचला, काठिया बाबा मंदिर, हनुमान मंदिर कटहरी बाग, राम लक्ष्मण जानकी मंदिर सरकारी बाजार इंदिरा नगर, मौना नीम पकरी हनुमान मंदिर, भगवान बाजार हनुमान मंदिर, काशी बाजार चौक शिव हनुमान मंदिर, साह बनवारीलाल पंच मंदिर गुदरी बाजार, दौलतगंज ठाकुरबारी, बटुकेश्वर नाथ पंच मंदिर वगैरह प्रमुख मंदिरों सहित छपरा के हजारों घरों में भी भगवान राम का जन्म उत्सव मनाया जाएगा.

Exit mobile version