Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा में Odd-even फॉर्मूला पर चलेंगे ऑटो व ई रिक्शा, निजी वाहनों के लिए पास जरूरी

Chhapra: छपरा में अब ऑटो रिक्शा और ई रिक्शा का परिचालन Odd-Even नंबर के आधार पर होगा. जिला प्रशासन द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को वैसे वाहन जिनकी पंजीयन संख्या Odd नंबर है यानी कि 1, 3, 5, 7 और 9 है, वहीं मंगलवार गुरुवार और शनिवार रविवार को वैसे वहां जिनके पंजीयन संख्या का अंतिम अंक Even नंबर है जैसे 0, 2, 4, 6 और 8 है चल सकेंगे.

इसके तहत चालक को अलावा मात्र दो सवारी ही बैठने की अनुमति दी गई है. वहीं सरकारी कर्मी, बैंक कर्मी अस्पताल कर्मी, मोबाइल टावर कुरियर, दवा दुकान आदि कर्मियों को बिना किसी पास के निजी वाहन से आवाजाही के लिए अनुमति रहेगी. हालांकि एक बाइक पर एक ही व्यक्ति बैठ सकता है, वहीं चार पहिया वाहनों के पर ड्राइवर के अलावा सिर्फ दो लोगों को बैठने की अनुमति रहेगी.

अन्य सभी निजी वाहनों बिना पास के नहीं चलेगा.

Exit mobile version