Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

नर्सिंग कॉलेज की छात्राए टीकाकरण महाअभियान के लक्ष्य को पूरा करने में मददगार

Chhapra: दो अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर विशेष टीकाकरण अभियान के तहत के० आर० नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं प्रशिक्षण के लिए यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) जलालपुर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) नगरा में योगदान किया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर वैक्सीनेशन के टारगेट को शत – प्रतिशत हासिल करने के लिए संस्थान की प्रशिक्षणार्थियों को इस काम में लगाया गया है.

इस टीकाकरण महाअभियान को विशेष कैंप के द्वारा के दो लाख का टारगेट रखा गया है. दो अक्टूबर को सेकेंड डोज के लाभार्थियों को सर्वाधिक टीकाकरण करने वाले 15 सर्व जिले को सम्मानित किया जाएगा. संस्थान के डायरेक्टर श्री विनोद कुमार एवं सचिव श्रीमती पद्मावती देवी ने बताया कि इस संस्थान का उद्देश्य प्रशिक्षणार्थियों को प्रयोगात्मक ट्रेनिंग देकर सिर्फ सरकारी नौकरी ही नहीं, अपितु प्राइवेट नर्सिंग होम, हॉस्पिटल एवं गणमान्य कुशल चिकित्सक की निगरानी में समाज की सेवा ही हमारा लक्ष्य है I हमारा लक्ष्य कुशलता प्रदान करना एवं समाज को स्वस्थ एवं रोगमुक्त बनाना है.

Exit mobile version