Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

वार्डों में बेहतर सफाई के लिए बढ़ी सफाईकर्मियों की संख्या: अमितांजली सोनी

Chhapra: शहर स्वच्छ और सुंदर दिखे इसे लेकर नगर निगम की ओर से प्रयास किये जा रहे है. नगर निगम के द्वारा शहर में बनाए गए डंपिंग पॉइंट की प्रतिदिन सफाई पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है. कुछ जगहों पर सफाई कर्मियों की कमी होने से सफाई में परेशानी आ रही है. इसे दूर करने के लिए सभी वार्डों में सफाई कर्मचारियों की संख्या को बढ़ाया गया है.

छपरा टुडे डॉट कॉम से बात करते हुए नगर निगम की उपमहापौर अमितांजली सोनी ने कहा कि सफाई पर हमारा विशेष ध्यान है. इसको लेकर जो पहले प्रत्येक वार्ड में 3-3 कर्मचारी नियुक्त थे, अब उसको बढ़ाकर 5-5 कर्मचारियों का नियोजन किया गया है.

इससे वार्डो की सफाई बेहतर तरीके से हो सकेगी. कर्मचारियों की कमी की दिक्कत से सफाई में दिक्कत होती थी. अब जल्द ही छपरा शहर साफ और सुंदर दिखेगा.

Exit mobile version