Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में #छपरा की राशिका को बिहार में 8 वां रैंक

Chhapra: राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (NTSE) 2019 का परिणाम जारी हो चुका है. इस परीक्षा में छपरा की राशिका राशि ने बिहार में आठवां रैंक लाकर सारण का नाम किया है.छपरा शहर के साहेबगंज आर्यसमाज मुहल्ले के निवासी ज्ञान नारायण की पुत्री राशिका के बिहार में 8 वां रैंक लाने पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है. छपरा के अवन्ति क्लासेज की छात्रा राशिका 16 साल की हैं. इसी साल उन्होंने 10 वीं CBSE की परीक्षा दी है. उन्होंने बताया कि स्टेज 1 की परीक्षा में उन्हें यह सफलता मिली है.

राशिका ने बताया कि NTSE परीक्षा के लिए उन्होंने छपरा शहर के ही अवंती क्लासेज से तैयारी की थी. उन्होंंने Avanti Classes के शिक्षकों को तैयारी के लिए आभार व्यक्त किया. वहीं राशिका की सफलता पर Avanti Classes के सौरभ ने बताया कि हर साल उनके यहां से NTSE, IIT और NEET में बच्चे बेहतर प्रदर्शन करते हैं. राशिका ने हम सबको गौरवान्वित करने का कार्य किया है. उन्होंने बताया कि इस बार एन टी एस ई की परीक्षा में देश भर से 700 बच्चों का चयन हुआ है. सेकंड स्टेज परीक्षा क्लियर करने पर छात्रों को ग्रेजुएशन तक सरकारी स्कॉलरशिप देती है. प्राप्त जानकारी के अनुसार छपरा से 3 छात्रों ने NTSE परीक्षा पास की है.

Exit mobile version