Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

एनएसएस ने हर्ष के साथ मनाया सुभाष चंद्र बोस जयंती सह पराक्रम दिवस

एनएसएस ने हर्ष के साथ मनाया सुभाष चंद्र बोस जयंती सह पराक्रम दिव

Chhapra: सेहत केंद्र एवम राष्ट्रीय सेवा योजना राजेंद्र कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में सुभाष चंद्र बोस जयंती सह पराक्रम दिवस हर्ष उल्लास से मनाई गई।

इस अवसर पर एक पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका विषय सुभाष चंद्र बोस के कृतित्व एवम राष्ट्र भक्ति पर आधारित था।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो सुशील कुमार श्रीवास्तव ने किया। सर्वप्रथम उन्होंने सुभाष चन्द्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण सह दीप प्रज्वलन किया । तत्पश्चात उन्होंने सुभाषजी के अदम्य साहस, नेतृत्व कौशल एवम उनके ओजस्वी वक्तृत्व कौशल से छात्रों को अवगत कराया। मंच संचालन करते हुए सेहत केंद्र की नोडल पदाधिकारी डॉ जया कुमारी पांडेय ने छात्रों को नेताजी के नाम से लोकप्रिय सुभाष चन्द्र बोस के जन्म दिवस को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने के पीछे के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया की आज के नव युवाओं को नेताजी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए प्रतिकूल परिस्थितियों में भी राष्ट्र भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण के कार्यों में निरंतर लगे रहना चाहिए। राष्ट्र के युवा वर्ग के अदम्य साहस एवम सहयोग से ही विकसित भारत का स्वप्न साकार होगा।

धन्यवाद ज्ञापन करते हुए डॉ कन्हैया प्रसाद ने छात्रों से कहा की वे नेताजी के पदचिह्नों पर चलकर राष्ट्र हित हेतु सदैव तत्पर रहें। प्रो पूनम, डॉ ऋचा मिश्रा एवम डॉ विशाल सिंह निर्णायक की भूमिका में रहे। अंशु कुमारी प्रथम, द्वितीय स्थान विकास कुमार शाह एवम उजाला कुमारी, तथा सुष्मिता कुमारी एवम आकांक्षा ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ देवेश रंजन,डॉ सुनील कुमार पांडेय, डॉ रश्मि सहित कई प्राध्यापक एवम रूपेश कुमार निषाद, अंशु, उजाला, अमीषा, अलका, विशाल, विकास सहित दर्जनों छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।

Exit mobile version