Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

अग्निकांड को लेकर NSS ने फैलाई जागरूकता

छपरा: राजेंद्र कॉलेज NSS के कैडेटो  ने आम लोगों को अग्निकांड जैसी भयावह आपदा से जागरूक करने को लेकर छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली. रैली में बड़ी संख्या में छात्र -छात्रों ने भाग लिया. “ना करो पटाखों एवं जलती सिगरेट से प्यार, विनाश ही है इसका अंजाम” जैसे नारों द्वारा लोगों को आगाह करने की कोशिश की गयी.

इसके साथ-साथ छात्रों ने आम लोगों को गर्मी से लगने वाले लू के प्रती सचेत रहने के लिए जागरूकता फैलाई. छात्रो ने “पानी का हो बार -बार साथ तब हो लू से लड़ना आसान, गर्म हवा का जब हो सामना-करो दोस्ती खीरे, तरबूज और ककड़ी से” जैसे नारों से लोगों को सन्देश दिया.

इसके साथ ही ने काशी बाज़ार दलित बस्ती में पहुँच कर वहन के सभी निवासियों से अग्निकांड एवं लू से बचने के उपायों को साझा किया. गैस सिलिंडर एवं बिजली के तारो से होने वाले शार्ट सर्किट के प्रति सावधानी बरते को कहा गया.

Exit mobile version