Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

NSS ने वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत किया वृक्षारोपण

छपरा: राष्ट्रीय सेवा योजना जगदम कॉलेज इकाई छपरा द्वारा वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत स्वयंसेवक द्वारा कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण किया गया. इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने आम, जामुन ,छतवन, निम, आंवला, कचनार, महोगनी, अनार आदि के 20 छायादार एवं फलदार पौधे लगाए और स्वंसेवको ने लगाए गए वृक्षों की देखभाल कर उसे बचाने का संकल्प लिया.

इस अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित आईजी मंटू कुमार यादव ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार है, इसके बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील की. इस अवसर पर रंजीत कुमार, प्रिंस कुमार, कुमारी अनीषा, मकेशर पंडित, निधि, प्रीति, ममता, नीतू, शमशाद, अभिमन्यु, दीपक आदि ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई.

Exit mobile version