Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जेपीएम और राजेंद्र कॉलेज में एनएसएस सदस्यों ने स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत किया श्रमदान

जेपीएम और राजेंद्र कॉलेज में एनएसएस सदस्यों ने स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत किया श्रमदान

Chhapra: जयप्रकाश महिला महाविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट- एक के स्वयंसेविकाओं द्वारा प्राचार्या डॉ मंजू कुमारी सिन्हा एवं कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर अर्चना सिन्हा के निर्देशन में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के अंतर्गत दिनांक 1 अक्टूबर को 10:00 बजे से 1 घंटे श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

स्वयं सेविकाओं ने अपना श्रमदान कर पूरे महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई की एवं महाविद्यालय में लगे पौधों को व्यवस्थित किया। स्वयं सेविकाओं ने ‘स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का नारा लगाकर’ सभी को स्वच्छता बनाए रखने हेतु जागरूक किया। सभी व्यक्ति स्वच्छता के लिए अपना श्रमदान कर, स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत के निर्माण में बहुमूल्य योगदान दे सकते हैं।

स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम में प्रीति, नेहा, रूपाली, विनीता, शैलजा, सृष्टि, नित्या, श्रेया, तनु, अनुष्का, खुशी आदि स्वयंसेविकाओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।

वही राजेंद्र कॉलेज छपरा के तत्वावधान में एनएसएस सदस्यों द्वारा प्राचार्य प्रो. सुशील कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत श्रमदान, वृक्षारोपण एवम प्लास्टिक फ्री कैंपेन जैसे कार्य किए गए। महाविद्यालय परिसर, राजेंद्र उद्यान सहित आस पास के क्षेत्रो में श्रमदान के जरिए स्वच्छता का कार्य किया गया।

प्राचार्य ने कहा कि स्वच्छ वातावरण में ही स्वस्थ शरीर का विकास होता है। विदित है भारत में हर जगह इस प्रकार की जागरूकता कैंपेन चलाए जा रहे हैं ताकि स्वच्छ भारत के सपने को साकार किया जा सके।

इस सुअवसर पर कार्यक्रम पदाधिकारी क्रमशः डॉ. जया कुमारी पांडेय, डॉ. देवेश रंजन, डॉ. कन्हैया प्रसाद स्वयंसेवकों का नेतृत्व करते हुए श्रमदान महादान का संदेश जन जन तक पहुंचाने की अपील की।

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम पूरे एक सप्ताह तक एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा आज से सात अक्टूबर तक चलाया जाएगा, जिसमे वे विभिन्न समुदायों के बीच जाकर इस कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने में अपना योगदान देंगे। कार्यक्रम में अनेक स्वयं सेवकों ने अपनी महती भूमिका निभाई, जिसमें विकास कुमार, रूपेश कुमार निषाद, रॉबिन सिंह, मो. तौहीद, आस्था कुमारी, बिट्टू, प्रवीण, अर्चना भारती आदि थे।

Exit mobile version