Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

एनएसएस ने राजेंद्र कॉलेज में भिक्षाटन कार्यक्रम का किया आयोजन

छपरा: राजेंद्र महाविद्यालय के प्रांगण में एनएसएस के तत्वावधान में बिहार के बाढ़ पीड़ितों के सेवार्थ भिक्षाटन का आयोजन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर विभाग कुमार के नेतृत्व में किया गया. प्रचार्य डॉक्टर रामश्रेष्ठ राय ने दान पात्र में अपना योगदान दे कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कहा कि बाढ़ पीड़ितों के दुख दर्द को कम करने हेतु हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए.

डॉक्टर विभु कुमार ने अपना योगदान देते हुए कहा कि मानवता की सेवा ही एनएसएस का सर्व परी उद्देश्य है. मुख्य रूप से रोटेरियन प्रोफेसर सरोज वर्मा, डॉक्टर अशोक कुमार सिन्हा, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर पूनम, डॉक्टर गजेंद्र कुमार, डॉक्टर आलोक वर्मा समेत अन्य प्रधानाध्यापकों एवं कर्मचारियों ने अपना योगदान दिया. भिक्षाटन कार्यक्रम को सफल बनाने में धीरज कुमार, रत्नेश मिश्रा, आलोक गुप्ता, अमृत माझी, पवन कुमार, महिमा कुमारी आदि ने विशेष प्रयास किया. भिक्षाटन में प्राप्त पैसे को मुख्यमंत्री राहत कोष, पटना भेज दिया गया.

Exit mobile version