Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

शहर को स्वच्छ रखने के लिए महत्वपूर्ण कदम, अब रात में भी होगी सफाई

छपरा: अब सुबह-सुबह जब आप घर से बाहर निकलेंगे तो आपको आपका शहर साफ-सुथरा दिखेगा. सुनकर तो अचरज होता है पर ये कोई सपना नहीं बल्कि आज के छपरा की हकीकत है. नगर परिषद छपरा ने शहर को स्वच्छ रखने के लिए ये महत्वपूर्ण कदम उठाया है.

सफाई कर्मी अब दिन के साथ-साथ रात में भी शहर की सफाई करते नजर आएंगे. दिन में शहर में काफी चहल-पहल रहती है जिस वजह से सफाई कर्मियों को सफाई करने में काफी दिक्कत होती थी. जिससे निजात पाने और ज्यादा से ज्यादा सफाई करने के इरादे से नगर परिषद ने ये पहल की है.

सफाई कर्मी इसके लिए रात में अपना झाड़ू और ठेला लेकर शहर के विभिन्न इलाकों में सफाई करेंगे. इस काम के लिए नगर परिषद द्वारा उन्हें अतिरिक्त मेहनताना भी दिया जाएगा. नगर परिषद के इस पहल से शहर में बढ़ती गन्दगी को कम करने में काफी आसानी होगी. रात में होने वाले इस सफाई अभियान से शहर के चकाचक दिखने की संभावना बढ़ गई है.

हालाँकि इसके पूर्व भी नगर परिषद ने डोर टू डोर सर्विस योजना की शुरुआत की थी पर उसमे भी काफी शिकायतें आने लगी. देखने वाली बात होगी कि इस अभियान से शहर को स्वच्छ्ता के नजरिये से कितना फायदा मिलता है.

Exit mobile version