Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

वित्त रहित शिक्षको ने इंटर मूल्यांकन कार्य किया बाधित

छपरा: वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा , बिहार के विभिन्न बैनर के तहत इंटर मुल्यांकन कार्य 2017 का 15 मार्च से डिग्री एवं इंटर कॉलेज एवं माद्यमिक शिक्षक संघ के सैकड़ो शिक्षकेतर कर्मचारियों ने शत प्रतिशत बहिष्कार का आवाहन किया था.

इसके साथ ही जगदम कॉलेज और जिला स्कूल मूल्यांकन केंद्रों पर धरना का व्यापक कार्यक्रम रखा, जिसमे प्रदर्शनकारियों ने  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि वे वित्त रहित शिक्षकेतर कर्मचारियों की मांग को अनदेखा कर रहे है और 5 वर्षो के बकाया का भी भुगतान नहीं किया जा रहा और मुख्यमंत्री  के बयान को वापस लेने की मांग की गयी अन्यथा इंटर मूल्यांकन बहिस्कार किया जायेगा. जब तक उनकी मांगों को सुना न जाये इस आंदोलन में जिला स्तर पर प्रो.रौशन कुमार, प्रो.नंदकिशोर, प्रो.संजय, प्रो.ओमप्रकाश एवं जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव राजा जी राजेश, जीतेन्द्र प्रसाद ने बहिस्कार का समर्थन किया.

Exit mobile version