Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

नीतीश सरकार की विभिन्न योजनाओं से दलितों का हो रहा कल्याण: मंत्री

Chhapra: शुक्रवार को शहर के एकता भवन में सारण जिला जदयू दलित महादलित प्रकोष्ठ द्वारा जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि बिहार सरकार में परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दलित व महादलित समाज के लोगो को सम्मान देने का काम किया है. नीतीश कुमार ने दलित-महादलित समाज के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाईं हैं.

उन्होंने बताया कि बिहार महादलित विकास मिशन, टोला सेवक, शिक्षा स्वयं सेवी योजनाओं के साथ कई योजनाओं का क्रियान्वन किया जा रहा है. मंत्री ने कहा कि नीतीश सरकार में दलित-महादलित समाज के लोग बिल्कुल सुरक्षित हैं.

इस सम्मेलन के दौरान प्रवक्ता अंजुम आरा ने कहा कि मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने दलित-महादलित परिवारों की महिलाओं को सम्मान देने का काम किया है.

सम्मेलन में पूर्व विधायक श्याम बिहारी राम, पूर्व विधायक सीवाधर पासवान, महादलित आयोग के सदस्य बबन रावत, सविता नटराजन, चंद्र शेखर पासवान, कुशेश्वर दास, अंजुम आरा, स्वेता विश्वास, धूमल सिंह, विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण याद, पूर्व मंत्री गौतम सिंह, वरीय नेता शैलेन्द्र प्रताप, संतोष महतो, फिरोज उपस्थित रहे. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन महादलित जिला अध्यक्ष ईश्वर राम ने किया.

 

Exit mobile version