Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

नवनियुक्त शिक्षकों को मिला विद्यालय, 11 तक शिक्षण कार्य उसके बाद होगा ओरिएंटेशन प्रोग्राम

नवनियुक्त शिक्षकों को मिला विद्यालय, 11 तक शिक्षण कार्य उसके बाद होगा ओरिएंटेशन प्रोग्राम

Chhapra: बीपीएससी द्वारा चयनित शिक्षकों को स्कूल का निर्धारण करते हुए विद्यालयों में योगदान देने का निर्देश दे दिया गया है.

सारण डीईओ ने पत्र जारी करते हुए सभी माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में विभिन्न विषयों के नवनियुक्त शिक्षको को 11 नवंबर तक विद्यालयों में योगदान देकर शैक्षणिक कार्य करने का निर्देश दिया है. हालांकि यह वैसे नवनियुक्त शिक्षकों की सूची जारी की गई है . जो पहली बार शिक्षक बने है.

ऐसे नवनियुक्त शिक्षकों के लिए आवंटित प्रखंड में आगामी 13 से 18 तक आयोजित ओरिएंटेशन प्रोग्राम में भाग लेना होगा.

डीईओ के जारी पत्र में सारण जिले के 20 प्रखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थित माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में विभिन्न विषयों के 852 शिक्षकों को विद्यालय आवंटित करते हुए नियुक्ति की गई है. इसके बाद शेष बचे नवनियुक्त शिक्षक जो पूर्व से किसी न किसी विद्यालय में कार्यरत है उनको विद्यालय आवंटित किया जायेगा. विषयवार शिक्षक की उपयोगिता के अनुसार ही सभी शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय आवंटन में ज्यादातर शिक्षकों को अपग्रेड विद्यालय आवंटित किए गए है जहां पूर्व से एक भी शिक्षक नहीं थे.

Exit mobile version