Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छठ को लेकर दिल्ली से छपरा के बीच चलायी जाएगी नयी ट्रेन, अभी से बुक करा लें टिकट

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी पर्व के अवसर पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री सुविधा हेतु 04036/04035 दिल्ली-छपरा-दिल्ली एक जोड़ी विशेष गाड़ी 01 फेरा में चलाने का निर्णय लिया गया है.

फलस्वरूप 04036 दिल्ली-छपरा विशेष गाड़ी 11 नवम्बर के दिन रविवार को दिल्ली से 22.50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन मुरादाबाद से 03.25 बजे, बरेली से 05.10 बजे, सीतापुर कैंट से 10.50 बजे, गोण्डा से 13.25 बजे, बस्ती से 14.45 बजे, गोरखपुर 16.15 बजे तथा सीवान से 18.20 बजे छूटकर छपरा 19.30 बजे पहुँचेगी.

वापसी यात्रा में 04035 छपरा-दिल्ली विशेष गाड़ी 12 नवम्बर को छपरा से 23.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सीवान से 00.55 बजे, गोरखपुर से 04.25 बजे, बस्ती से 06.05 बजे, गोण्डा से 08.00 बजे, सीतापुर कैंट से 12.15 बजे, बरेली से 16.20 बजे तथा मुरादाबाद से 18.05 बजे छूटकर दिल्ली 22.00 बजे पहुँचेगी.

इस विशेष गाड़ी की संरचना में साधारण श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 14, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01, तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे.

Exit mobile version