Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए खुला गेटवे कंपटीटिव इन्स्टीच्यूट

Chhapra: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए शहर के साधना पूरी में गेटवे कंपीटिटिव इंस्टीच्यूट का उद्घाटन किया गया. इसका उद्घाटन शहर में इंजिनीरिंग और मेडिकल की तैयारी कराने वाली संस्था गेटवे ने छात्रों की मांग और जरूरतों को ध्यान में रखते हुए किया है. गुरुवार को गेटवे के इस नई संस्था का उद्घटान किया गया.

इस मौके पर मोटिवेशनल सेमिनार का भी आयोजन किया गया. जिसमें छात्र छत्राओं को प्रतियोगी परीक्षा से संबंधित जानकारियां और टिप्स दिए गए. इस मौके पर सैकड़ो छात्र मौजूद रहे.

 

गेटवे के निदेशक रमन सिंह ने बताया कि इस नए संस्थान का मुख्य उद्देश्य छपरा में SSC, RAILWAY, BANKING, DEFENCE सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में छात्र बेहतर प्रदर्शन कर अपना भविष्य बेहतर बना सके.

उन्होंने बताया कि सारण में अब तक की सर्वश्रेष्ठ टीम के साथ गेटवे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने जा रहा है. जिसमें बिहार प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी तथा संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में उत्तीर्ण लोगों के मार्गदर्शन में क्लासेस चलाए जाएंगे.

Exit mobile version