Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा जंक्शन के उत्तर में नए प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य चुनाव बाद होगा शुरू: DRM

Chhapra: मंगलवार को छपरा जंक्शन का लगभग 3 घंटे निरीक्षण करने के बाद वाराणसी मण्डल के डीआरएम वी के पंजियार ने मीडिया को ब्रीफ करते हुए कहा कि जंक्शन पर उत्तरी दिशा में द्वितीय प्रवेश द्वार बनाने का कार्य जल्द शुरू करने का निर्देश दिया गया है. चुनाव के बाद काम शुरू हो जाएगा.

2 प्लेटफार्म, 4 रेल लाइन, ऐसी लॉन्ज का होगा निर्माण

जंक्शन के उत्तरी दिशा मे निर्मित होने वाले इस प्रवेश द्वार में सारी सुविधाएं होंगी. यहां दो प्लेटफार्म बनेंगे. व चार रेलवे लाइनें बिछाई जायेंगी. इस प्रवेश द्वार को मंडुआडीह रेलवे स्टेशन के तर्ज पर बनाया जाएगा. जिसमें कई सारी आधुनिक सुविधाएं होंगी. यह एसी लॉन्ज से लैस होगा. छपरा जंक्शन का द्वितीय प्रवेश द्वार देखने लायक होगा. इसके तहत एक आइलैंड प्लेटफार्म का निर्माण होगा. वही एक होम प्लेटफॉर्म बनाया जाएगा.

Exit mobile version