Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

चाचा नेहरु की जयंती तो खूब मनी, प्रतिमा स्थल रहा उपेक्षित

Chhapra: देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु की जयंती के अवसर पर वैसे तो कई कार्यक्रम हुए, रैलियाँ निकाली गयी पर शहर में स्थापित उन्हें स्मारक की प्रतिमा पर माल्यार्पण की जहमत किसी ने नहीं उठाई.

आपने सही पढ़ा, देश के पहले प्रधानमंत्री की प्रतिमा डाक बंगला रोड पर राजेंद्र स्टेडियम के पास स्थित है. इस स्मारक को देश के सबसे बड़े राष्ट्रीकृत बैंक ने देख रेख के लिए लिया भी हुआ है. बावजूद इसके जब हमारी टीम यहाँ पहुंची स्मारक स्थल पर सूखे पत्ते और प्रतिमा पर धूल नजर आयी. 

स्मारक स्थल में बिखरे पत्ते

पूर्व प्रधानमंत्री के जयंती पर किसी ने यहाँ साफ-सफाई की जहमत नहीं उठाई, एक माला की बात तो दूर है. शहर की मुख्य सड़क होने के कारण तमाम नेता, आलाधिकारी और बुद्धिजीवी इस रास्ते से रोजाना गुजरते है. बड़ी-बड़ी बातें करने वाले लोगों ने भी अपनी ओर से कोई पहल नहीं किया.

यह विषय आज के समाज के लिए सोचनीय है, जिसमे अपने देश के महापुरुषों को लोग भूलते जा रहे है. ऐसा कर हम अपने भावी पीढ़ियों को क्या सन्देश देंगे समझने की जरुरत है.

Exit mobile version