Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सम्मानित होंगे नए वोटर, रवाना होंगे जागरूकता रथ

Chhapra: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को राजेंद्र स्टेडियम में समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर युवा मतदाता जिन्होंने इस बार मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराएं उन्हें सम्मानित किया जाएगा.

सारण के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि चुनाव के दौरान युवाओं की सहभागिता को बढ़ाने के उद्देश्य से उनको जागरूक करने के लिए निर्वाचन आयोग कार्य करता रहा है. ऐसे में युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से उन्हें बैच देकर सम्मानित किया जाएगा.

विधानसभा क्षेत्रों में जागरूकता के लिए रवाना होंगे रथ
निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए व्यापक अभियान चलाए जा रही है. मतदाताओं को EVM और VVPAT मशीन की कार्यप्रणाली से अवगत कराने के उद्देश्य से सभी विधानसभा क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाए जा रहे है. इसी क्रम में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सारण जिले के सभी प्रखंडों में मतदाता जागरूकता के लिए 10 रथ रवाना किये जायेंगे. इन रथों के माध्यम से जिले की 10 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा और उन्हें EVM एवं VVPAT मशीन की कार्यप्रणाली से अवगत कराया जाएगा.

Exit mobile version