Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

12 मार्च को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

Chhapra: जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा सर्व साधारण को बताया गया है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार सारण छपरा के तत्वावधान में 12 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा.

इस दौरान सुलहनीय अपराधिक मामलों, दीवानी मामलों दुर्घटना बीमा दावा, परिवारिक विवाद्, (तलाक बाद छोड़कर) बैंक ऋण, भू-अधिग्रहण, पानी बिल एवं बिजली से संबंधित मामलों का निष्पादन सुलह समझौते के आधार पर निपटारा किया जाएगा.

वादों के पक्षकार इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपने विवादों को राष्ट्रीय लोक अदालत में दिनांक 12.03.2022 को सुलह समझौते के आधार पर बिना खर्च बिल्कुल मुफ्त तत्काल समाप्त करा सकते हैं.  अपना वाद लोक अदालत में ले जाने के लिए उस न्यायालय से सम्पर्क करें जहाँ आपका वाद लंबित है. यदि आपका वाद लोक अदालत द्वारा निष्पादित होता है तो आप दाखिल न्याय शुल्क पाने के हकदार है.

Exit mobile version