Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

CPS में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का हुआ आयोजन

Chhapra: 30वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का जिला स्तरीय आयोजन सेंट्रल पब्लिक स्कूल चांदमारी रोड छपरा के प्रांगण में किया गया। इस बार का मुख्य विषय स्वास्थ और कल्याण के लिए पारीतंत्र को समझना है, जिसके तहत पांच उप विषय हैं 1- अपने पारितंत्र को समझना 2- स्वस्थ, पोषण और कल्याण को बढ़ावा देना 3- पारीतंत्र और स्वास्थ के लिए समाजिक और सांस्कृतिक प्रथाएं 4- पारितंत्र स्वास्थ्य के लिए तकनिकी नवाचार 5- आत्मनिर्भरता के लिए पारितंत्र आधारित दृष्टिकोण।

राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस आयोजन समिति छपरा हर वर्ष छात्र छात्राओं मैं विज्ञान विषय की रूचि बढ़ाने के लिए कार्य करती है बच्चों को प्रोत्साहित करती है और उनको पूर्ण वैज्ञानिकों बनाने की ओर ले कर चलती हैं। आज के बाल विज्ञान कांग्रेस का विधिवत उद्घाटन प्रोफेसर रवि प्रकाश बबलू  (कुलसचिव जे० पी० यूनिवर्सिटी) शैक्षणिक समन्वयक प्रोफ़ेसर एच० के० वर्मा सी० पी० एस० ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर हरेंद्र सिंह, जिला कोर कमेटी के सदस्य (जिला समन्वयक)  मनोज कुमार सिंह, (कोषाध्यक्ष)  जितेंद्र कुमार, समिति के सदस्य  अर्जुन पंडित, डॉ पंकज कुमार सिंह डॉ रमण जी झा, श्री सुरेश प्रसाद सिंह, मूल्यांकन कर्ता प्रो० एन० के० ओझा, प्रो० देवेश चंद्र राय, प्रो० महेंद्र मिश्र, प्रो० अशोक कुमार राय ने मिलकर दीप प्रज्वलित किया।

उद्घाटन भाषण में कुलसचिव ने बताया कि आज के बाल वैज्ञानिक भविष्य के वैज्ञानिक बन कर उभरेंगे अतः इन बच्चों को जितनी सुविधा हो सके हमें उपलब्ध करानी चाहिए । उन्हें अवसर प्रदान किया जाना चाहिए । यह काम जिले में बाल विज्ञान आयोजन समिति बखूबी निभा रहा है। इसके लिए जिला आयोजन समिति के सदस्य बधाई के पात्र हैं। आज के कार्यक्रम में वीरेंद्र बिहारी, अविनाश कुमार, विजय भास्कर एवं  लोकेश कुमार वर्मा  का भी सहयोग रहा। आज के बाल विज्ञान कांग्रेस में लगभग 96 विद्यालयों ने भाग लिया।
आज जिन 10 प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तर के लिए किया गया। उनका नाम इस प्रकार हैं 1-प्रियंका कुमारी, ब्रज किशोर किंडर गार्डन 2- श्वेता दिक्षित, सेंट्रल पब्लिक स्कूल छपरा 3- आरूषी कुमारी, ब्रजकिशोर किंडर गार्डन छपरा 4- श्रेया सृष्टि, सेंट्रल पब्लिक स्कूल छपरा एवं 5-तनुश्री, सेंट्रल पब्लिक स्कूल छपरा।6-अंश प्रताप सिंह, के.पी.एस गंगाजल 7- अंजली श्रीवास्तव, विश्वेश्वर सेमिनरी 8- साक्षी कुमारी, के.पी.एस गंगाजल 9- टिंकू कुमार, राणा प्रताप हाई स्कूल रामपुर कला और 10-अर्जुन कुमार, कन्या मध्य विद्यालय अपहर इन 10 बाल वैज्ञानिकों के परियोजनाओं का उन्मुखीकरण का कार्य आज दिनांक 20 अक्टूबर 2022 को सेन्ट्रल पुब्लूसी स्कूल, छपरा में किया गया। सभी चयनित बाल वैज्ञानिक 4 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक उड़ान इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल बेगूसराय में आयोजित राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस में भाग लेंगे।

Exit mobile version