Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया सूर्योपासना का चार दिवसीय पर्व चैती छठ

Chhapra: नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय पर्व चैती छठ शुरू हो गया.

लोगों ने श्रद्धा और भक्ति के साथ स्नान कर अपने-अपने घरों में सुचिता के साथ अरवा चावल, दाल और कद्दू की सब्जी सपरिवार ग्रहण कर पर्व की शुरुआत की. शनिवार को व्रती दिन भर उपवास कर रात में खरना का प्रसाद ग्रहण करके 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू करेंगे.

रविवार की शाम अस्ताचलगामी (डूबते हुए) सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इसके बाद सोमवार की सुबह उदयाचलगामी (उगते हुए) सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का समापन होगा.

कोरोना के बढ़ते हुए कहर के मद्देनजर प्रशासन लोगों से अपने अपने घर पर ही छठ मनाने की अपील कर रहा है. इसको देखते हुए लोगों ने अपने घर पर ही व्रत की तैयारी की है. जहां कि सपरिवार जागृत देव सूर्य की पूजा अर्चना करेंगे.

 

File Photo

Exit mobile version