Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

15 दिनों से अंधेरे में जीने को मजबूर है नगरा बाजारवासी

नगरा: नगरा प्रखंड के खैरा बाजार स्थित ट्रांसफार्मर पिछले लगभग 15 दिनों से जला पड़ा है. जिसके कारण लोग अंधेरे में जीवन जीने को विवश है.

स्थानीय लोग इसे बदलने के लिए विभाग के पास चक्कर लगाते लगाते थक चुके है. कही से कोई रास्ता नही दिखने के बाद ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर के पास हंगामा शुरू कर दिया और के जम कर नारे बाजी भी की. 

ग्रामीणों में विभागीय कार्यशैली को लेकर काफी आक्रोश व्याप्त है. उनलोगो  ने बताया की विभाग के पास जाने पर अधिकारी केवल ट्रांसफार्मर बदलने का आश्वासन दे रहे है लेकिन अब तक नही बदला गया है. इस उमस भरी गर्मी में जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

बताया जाता है की इस ट्रांसफार्मर से आधा दर्जन गांव में बिजली की सफ्लाई होती है. 15 दिन पहले यह जल गया. विधुत आपूर्ति बाधित है. मौके पर बीडीसी दिलीप साह, संतोष शर्मा, उपेन्द्र प्रसाद, बद्री सिंह, शम्भू प्रसाद आदि थे. इस संबंध में जेई धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि ट्रांसफार्मर बदलने की सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है जल्द ही बदल दिया जाएगा.

Exit mobile version