Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

नगर निगम की लचर व्यवस्था से तंग आकर नाले के पानी को बैतरणी नदी बनाकर किया पूजा पाठ सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन

नगर निगम की लचर व्यवस्था से तंग आकर, नाले के पानी को बैतरणी नदी बनाकर किया पूजा पाठ सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन

Chhapra: शहर से लेकर गांव तक विगत 3 दिनों से रुक रुक कर कभी कभार हो रही बारिश ने गंवके लोगों को जहां खुशी दी है वही शहर के लोगों के लिए यह बरसात जी का जंजाल बन गया है. करोड़ों रुपए सफाई के नाम पर खर्च करने वाले नगर निगम के क्षेत्र में जलजमाव आम बात है. मुख्य सड़कों पर डबल डेकर निर्माण के बहाने अपनी कमी दूसरो पर मडकर अपनी पीठ थपथपा रही निगम सरकार की सद्बुद्धि को लेकर अब जलजमाव वाले इलाके के लोग सद्बुद्धि यज्ञ जैसे कार्य करते नजर आ रहे है.

शहर से सटे छपरा नगर निगम क्षेत्र वार्ड 19 दहियावां शिया मस्जिद के दक्षिण इनई तेलपा रोड पर बारिश के बाद जलजमाव है. जब शहर में ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न होती है तब यही रास्ता आम नागरिकों के लिए आने जाने के लिए सबसे अच्छा मार्ग साबित होता है. लेकिन इसकी स्थिति ऐसी हो गई है कि इस रास्ते से गुजरना मतलब जान जोखिम में देने के बराबर है. इस रोड पर महीनों भर से गंदे नाले का पानी जमा है. जिसकी वजह से मुहल्ले वासियों के साथ साथ आम नागरिकों को भी भारी समस्या से जूझना पड़ रहा है.

जलजमाव के कारण विभिन्न प्रकार की बीमारी जैसे हैर्जा, डेंगू, कर्लरा, मलेरिया का डर यहां रहने वाले लोगों को सता रहा है. पूरे मुहल्ले के लोग भयभीत है.

सावन का महीना है ऐसे में यहां स्थित शिव मंदिर में भक्तो की भीड़ जुटती है लेकिन इसपर किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा है जिससे की इसकी साफ सफाई की जाए.

स्थानीय लोगों ने तंग आकर सड़क पर जमे नाले के पानी को बैतरणी नदी की संज्ञा देते हुए उसकी पूजा पाठ की. रविवार को इस नाले के पानी के किनारे पूजा पाठ कर नगर निगम के जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक कर्मियों के साथ साथ विधायक और सांसद को भी सद्बुद्धि हो इसके लिए सद्बुद्धि हवन किया गई.

अब देखना है कि इसके बाद भी स्थानीय लोगों को जलजमाव से निजात मिलती है की नही.जनप्रतिनिधियों में सद्बुद्धि का असर आता है की नही यह देखने वाली बात है. फिलहाल स्थानीय लोग इसी जलजमाव में जीने को मजबूर है.

Exit mobile version