Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

नगरपालिका चुनाव के लिए कर्मियो का प्रशिक्षण 15 सितंबर से

नगरपालिका चुनाव के लिए कर्मियो का प्रशिक्षण 15 सितंबर से

Chhapra: नगरपालिका चुनाव की डुगडुगी बजने के साथ ही प्रशासनिक महकमा सक्रिय हो गया है. शांतिपूर्ण और स्वच्छ वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है.

नगरपालिका चुनाव दो चरण में संपन्न होने वाले है. जिले में भी दो चरणों में 10 और 20 अक्टूबर को मतदान की प्रक्रिया आयोजित की जाएगी. पहले चरण में 6 तो वही दूसरे चरण में 4 क्षेत्रों में चुनाव होंगे. प्रथम और द्वितीय चरण में चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने को लेकर मतदान कर्मियो का प्रशिक्षण भी शुरू होने जा रहा है. पीठासीन पदाधिकारी के साथ प्रथम मतदान पदाधिकारी, द्वितीय और तृतीय मतदान पदाधिकारी को प्रशिक्षित किया जाएगा. आगामी 15 सितंबर से कर्मियो का प्रशिक्षण प्रारंभ हो जायेगा.

पंचायत चुनाव की तरह नगरपालिका चुनाव भी ईवीएम से होंगे. इसके लिए ईवीएम के एफएलसी का कार्य प्रगति पर है. इस बार नगर निगम और नगर पंचायत के चुनाव में मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद के साथ वार्ड पार्षद का ईवीएम एक बूथ पर लगेगा. यानि कर्मियो को तीन कंट्रोल यूनिट और तीन बैलेट यूनिट से मतदान कराना होगा. हालांकि प्रत्याशियों की संख्या 16 से बढ़ने के बाद बैलेट यूनिट की संख्या बढ़ेगी.

Exit mobile version