Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

कभी खाई तो कभी तालाब दिखता है नगरपालिका चौक का सड़क

छपरा: सड़को को बेहतर बनाने के लिए भले ही राज्य सरकार संकल्पित हो लेकिन छपरा में इस संकल्प का कोई असर नही दिख रहा है.

शहर की हृदय स्थली नगरपालिका चौक से सलेमपुर चौक तक की सड़क में गड्ढे ही गड्ढे है. वह भी इतने बड़े बड़े की पूरा का पूरा एक ट्रक समां जाए. रिक्शा और ठेला वालो ने तो इस सड़क से अब गुजरना छोर दिया है. न्यायाधीश कालोनी के मुख्य प्रवेश द्वार पर पर तो स्थिति और भी बद्दतर हो गयी है. बारिश के दिनों में जहाँ यह सड़क लोगो को तालाब की तरह दिखता है वही पानी सूखने के बाद यह सड़क गहरी खाई की तरह दिख रही है.

जिला प्रशासन के दर्जनों अधिकारी इस सड़क से होकर प्रतिदिन गुजरते है लेकिन किसी के भी द्वारा जनहित के इस कार्य को लेकर किसी तरह की कोई पहल नही की जा रही है. सभी सरकारी कार्यालय, मुख्य बाजार के अलावे लगभग सभी जरुरत वाले कामो के लिए इस सड़क से ही होकर गुजरना पड़ता है.

Exit mobile version