Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

नगर निगम चुनाव के प्रचार में जोर शोर से जुटे प्रत्याशी

छपरा: नगर निगम चुनाव को लेकर प्रत्याशियों द्वारा अलग-अलग तरीकों से जमकर चुनाव प्रचार किया जा रहा है. प्रत्याशियों द्वारा पोस्टर, बैनर, बेच, झंडा और थेर्मोकोल से बने चुनाव चिन्ह जैसे नए नए तरीके अपनाए जा रहे हैं. चुनाव प्रचार के लिए अब एक हफ्ते से भी कम समय बचा है.

ऐसे में प्रत्याशियों द्वारा प्रचार के लिए सोशल मीडिया का प्रयोग भी किया जा रहा है. वही वॉइस कॉलिंग और SMS के जरिए प्रत्याशी मतदाता तक अपनी पैठ बनाने में जुटे हैं.

वार्डों में सुबह से शाम तक नए नए नारे जैसे ‘कोई नहीं है टक्कर में क्यों पड़े हो चक्कर में’ जैसे नारे सुनने को मिल रहे हैं. वही रिक्शा और ई-रिक्शा पर लाउडस्पीकर के माध्यम से भी चुनाव प्रचार किया जा रहा है.

आपको बता दें कि छपरा नगर निगम चुनाव के प्रत्याशियों की किस्मत मतदाता 6 अगस्त को ईवीएम में बंद करेंगे वहीं 8 अगस्त को प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.

Exit mobile version