Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

शहर में 200 से अधिक मज़दूर लगाकर नगर निगम ने शुरू किया व्यापक सफाई अभियान, पढ़िये नगर निगम की प्लानिंग

Chhapra: छपरा नगर निगम में नए अधिकारियों के आते हैं शहर की सूरत बदलने लगी है. हाल ही में नगर निगम में नए नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त और दो उप नगर आयुक्तों ने पदभार ग्रहण किया है. इन अधिकारियों ने सबसे पहले शहर में सफाई व जलजमाव की समस्या पर विशेष ध्यान दिया है. 

शहर में जलमाव की समस्या को खत्म करने के लिए नगर निगम ने नालों की सफाई के लिए व्यापक अभियान शुरू कर दिया है. इस दौरान नगर आयुक्त संजय कुमार उपाध्याय द्वारा 200 से अधिक सफाई कर्मियों को लगा कर छपरा के विभिन्न मुहल्लों में नालों की सफाई कराई गयी. नगर आयुक्त ने बताया कि मानसून आने से पहले छपरा शहर में जलजमाव की समस्या को खत्म हो जाएगी.

मौना चौक से रेलवे लाइन तक नाले की हुई सफाई

शुक्रवार को 200 से अधिक सफाई मज़दूरों द्वारा मौना चौक से नालों की सफाई शुरू कर, मौना नीम तक नालों की पूरी सफाई की गयी. इसके बाद फिर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया वाली गली होते हुए मौना मिश्री टोली के साथ रेलवे लाइन तक नालों की सफाई की गयी.

नगर आयुक्त ने बताया कि यदि यह सफाई अभियान सफल रहा तो आने वाले दिनों में प्रत्येक सप्ताह में 2 दिन ऐसे अभियान चलाए जाएंगे. जिसमें सैकड़ों सफाईकर्मी लगाकर शहर के अन्य इलाकों में भी सफाई अभियान लगातार चलाए जाएंगे. 

Exit mobile version