Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

मकान, दुकान के आगे अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त हुआ नगर निगम, लगेगा जुर्माना

Chhapra: शहर में साफ सफाई को लेकर नगर निगम पर उठ रहे सवालों के बाद अब निगम प्रशासन एक्शन में दिख रहा है.

छपरा नगर निगम के द्वारा नगर निगम क्षेत्र के सभी व्यवसायियों एवं गृहस्वामियों को अपने दुकान और मकान के आगे सड़क को अतिक्रमण ना करने और किसी भी प्रकार के कूड़ा कचड़ा को रोड पर नहीं डालने का आग्रह किया है.

नगर निगम के द्वारा सभी गृहस्वामियों और व्यवसायियों से शहर के स्वच्छता मविन सहयोग करने की बातें कही गई है. नगर निगम के द्वारा जारी सूचना में कहा गया है कि गृहस्वामि अपना सूखा एवं गीला कूड़ा कचड़ा को सड़क पर अथवा नाले में ना डालें अपने पास एक कूड़ा दान रखें जिसमें सूखा और गीला कूड़ा कचड़ा को डालें.

नगर निगम द्वारा रखे गए कूड़ेदान डोर टू डोर संचालित कचरा गाड़ी में ही डालें. जिस दुकान के सामने सड़क पर अथवा नाले में सूखा एवं गीला कूड़ा कचरा पाया जाएगा उस दुकानदार/ मकान मालिक पर ₹1000 का जुर्माना लगाते हुए नगर निगम के नियमावली के अनुसार कार्यवाही की जाएगी.

Exit mobile version