Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

डाक सेवकों के लिए संसद में सांसद सिग्रीवाल ने उठाया प्रश्न

छपरा: महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने लोक सभा मे शून्य काल के दौरान ग्रामीण डाक सेवकों को सातवें वेतन आयोग के शिफारिशों को लागू किये जाने का मामला उठाया.

उन्होंने कहा कि देश भर के 1 लाख पचपन हज़ार पोस्ट आफिसों में करीब 2 लाख 65 हज़ार ग्रामीण डाक सेवक कार्यरत है. ग्रामीण डाक सेवक ठंड से लेकर चिलचिलाती धूप और बरसात में भी निरंतर सेवा प्रदान करते है और अपने कार्यों के प्रति सदैव कर्मशील रहते है पर ग्रामीण डाक सेवकों को अभी तक सातवें वेतन आयोग का लाभ नही दिया जा रहा है. जबकि सभी विभागों में सातवें वेतन आयोग की सिफारिश को लगभग लागू कर दिया गया है.

उन्होंने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने भी ग्रामीण सेवकों को सभी लाभ देने के लिए दिशानिर्देश जारी कर दिए है. पर अभी भी ग्रामीण डाक सेवकों को सातवें वेतन आयोग को लाभ नही मिल पा रहा है जो अचरच की बात है. उन्होंने केंद्र सरकार से जल्द से जल्द गंभीरता से बात लेने की मांग की.

Exit mobile version