Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

राष्ट्रीय मीडिया में आई JPU की खबरें, सांसद ने शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार की पहल की

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था को लेकर राष्ट्रीय स्तर की मीडिया में खबर चलने के बाद आखिरकार राजनेताओं की नींद टूट गई है.

जयप्रकाश विश्वविद्यालय में शैक्षणिक व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए शनिवार को स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता के साथ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ हरिकेश सिंह से वार्ता की.

स्थानीय परिसदन में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि विश्वविद्यालय अपने स्थापना काल के बाद से ही उतार चढ़ाव देख रहा है. विश्वविद्यालय के शैक्षणिक गुणवत्ता पर टिप्पणी करने से बचते हुए. श्री रूडी ने कहा कि शैक्षणिक व्यवस्था किसी से छिपी नहीं है. विश्वविद्यालय में नियमित रूप से परीक्षाओं का संचालन नहीं होना हास्य का विषय है. कुलपति को विश्वविद्यालय में आए हुए एक वर्ष हुआ है लेकिन यह व्यवस्था वर्षों पुरानी है. जिसे बदलने का प्रयास किया जा रहा है. कुलपति से हुई वार्ता के आधार पर मार्च महीने तक 40 हज़ार छात्रों की परीक्षाएं आयोजित करने का आश्वासन मिला है. इसके अलावे विगत की कई लंबित मामलों पर जल्द से जल्द निवारण का प्रयास करने हेतु पहल की जा रही है.

पंजीयन मामले को लेकर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शिक्षा व्यवस्था में वृहद रुप से शिक्षा माफियाओं का प्रवेश है. जिसके कारण यहां की व्यवस्थाएं बेपटरी हैं. हालांकि यह मामला न्यायालय के संज्ञान में है. जिसके आधार पर इसके निदान का प्रयास किया जा रहा है.

प्रेस वार्ता के मौके पर छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता, अमनौर के पूर्व विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह, सतेंद्र सिंह, राकेश कुमार सिंह, धर्मेन्द्र चौहान, चरण दास, प्रतीक कुमार सहित कई अन्य भाजपा नेता और विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Exit mobile version