Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सार्थक के परिवार से मिले सांसद पप्पू यादव, कहा- भगवान भरोसे चल रहा है छपरा

Chhapra: जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के अध्यक्ष व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव छपरा पहुंचे और सार्थक के परिवार से मिलकर सांत्वना दी.

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि छपरा भगवान भरोसे चल रहा है. इससे पहले कोई बड़ी घटना घटी है. लेकिन प्रशासन विफल है. छपरा में प्रशासन जमीन माफिया, दारू माफिया और बालू माफिया व्यस्त है. छपरा को जातीय उन्माद की जमीन बना दी गई है.

राजनीतिक पार्टियों पर बोला हमला

उन्होंने राजनीतिक पार्टियों पर हमला करते हुए कहा कि लोगों को घड़ियाली आंसू बहाने का वक्त है, कोलकाता जाने का वक्त है, दही चूड़ा खाने का वक्त है, माछ भात खाने का वक्त है, लेकिन 7 साल के बच्चे की अपहरण कर हत्या कर दी जाती है फिर भी कोई सुध लेने वाला नहीं है.

इसे भी पढे: कोचिंग गयी छात्रा लापता, परिजन अनहोनी को लेकर आशंकित

उन्होंने कहा कि छपरा की जनता बेबस और असहाय हो चुकी है. 3 तारीख के बाद शहर में न्याय मार्च निकाला जाएगा जिसमें वह खुद शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि हम न्यायिक जांच की मांग करते हैं. लोकसभा में हम इस घटना को उठाएंगे और बिहार के कई मामलों को संसद में उठाएंगे.

Exit mobile version