Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बुद्धा शैक्षणिक एवं कौशल विकास केंद्र का सांसद ने किया उद्घाटन

छपरा: कौशल प्रशिक्षण की अग्रणी संस्था फैक्ट स्किल की इकाई बुद्धा शैक्षणिक एवं कौशल विकास केंद्र का रविवार को महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने उदघाटन किया.

भारत सरकार के द्वारा प्राधिकृत इस संस्था का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर स्थानीय विधायक डॉ. सी. एन गुप्ता और छपरा नगर परिषद की मुख्य पार्षद शोभा देवी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. 

इस मौके पर महाराजगंज सांसद ने कहा कि गौतम बुद्ध के नाम पर स्थापित ये संस्था सारण ही नही आस-पास के जिले के छात्र-छात्राओं को हुनरमंद बनाने का जो संकल्प लिया है, यह देश की दशा सुधरने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है.

इस अवसर पर संस्थान के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम का संचालन निदेशक डॉ. अशोक कुमार कुशवाहा ने किया. इस मौके पर फैक्ट स्किल के एमडी चन्दन कुमार द्वारा वर्तमान परिवेश में कौशल विकास की आवश्यकता के सम्बन्ध में विशेष जानकारी दी.

Exit mobile version