Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पानी पानी हुआ अपना शहर छपरा, समुद्री किनारों का मजा दे रही है सड़कें

छपरा: मानसून की पहली बरसात  ने अपने शहर की रंगत ही बदल दी. नगर निगम द्वारा की जा रही सफ़ाई व्यवस्था अपने आप ही दिखने लगी. अपने शहर छपरा की तंग गलियों से लेकर चौड़ी सड़क तक नदी सा दिख रहा है. सड़कों पर चलती गाड़ियों से मुम्बई और गोवा के समुंद्री किनारों के जैसे पानी हिलोरे मार रहे थे.

सबसे ज्यादा बदतर स्थिति तो मौना चौक से थाना चौक होते हुए अस्पताल चौक जाने वाली सड़क और नगरपालिका चौक जाने वाली सड़क की है. अभी हाल में कुछ दिनों पहले इस सड़क के किनारें नाला का निर्माण कराया गया था.

लेकिन अंधेर नगरी चौपट राजा वाली कहावत है नाला बना, टाइल्स लगाया गया लेकिन कही जल निकासी का जगह नही छोड़ा गया और ना ही उस नाले की सफाई के लिए कोई जगह बनाया गया. महकमा है पैसा मिल गया अब जलजमाव से जनता जूझ रही है पदाधिकारी मौज उड़ा रहे है.

इसके अलावे भी कई सड़कों की तस्वीर झील सी दिख रही है. असली मजा तो इस बरसात के बाद शाम में आएगा. सड़कों पर से पानी हटने के बाद वह कीचड़ से लथपथ रहेगी. सरकारी बाजार तो एक दलदल की अनुभूति देगा और गुदरी की तो बात ही निराली होगी. शहर में हर जगह अमूमन एक से हालात है.

साफ-सफ़ाई और पदाधिकारियों की कमाई का हर्जाना हर बार की तरह इस बार भी हम यानी जनता ही भुगतेगी.

Exit mobile version