Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

रामचरित मानस पर शिक्षा मंत्री के बयान पर भड़के एमएलसी सच्चिदानंद राय, कहा रामचरित मानस को समझने के लिए लेने पड़ेंगे हजारों जनम

रामचरित मानस पर शिक्षा मंत्री के बयान पर भड़के एमएलसी सच्चिदानंद राय, कहा रामचरित मानस को समझने के लिए लेने पड़ेंगे हजारों जनम

Chhapra: बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर यादव द्वारा रामचरित मानस को लेकर दिए गए बयान पर एमएलसी सचिदानंद राय ने कड़ी आपत्ति ज़ाहिर की है.

श्री राय ने कहा कि रामचरित मानस को लेकर बोलने की औकात नही है. रामचरित मानस को समझने और आत्मसात करने के लिए हजारों जन्म लेने पड़ेंगे. राज्य के शिक्षा मंत्री द्वारा दिए गए बयान की घोर भर्त्सना करते है. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री का यह बयान उनकी सोच और उनकी शिक्षा को दर्शाता है. राज्य में चल रहे जातिगत गणना पर उन्होंने कहा कि राज्य में जातीय जनगणना कराने से ज्यादा बिहार में शिक्षा व्यवस्था, गरीबी, अस्पतालों की व्यवस्था, रोजगार आदि पर गणना करना चाहिए.

उन्होंने मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा को लेकर कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के कुर्ता खींचने के डर से मुख्यमंत्री पटना छोड़कर जिले में बैठकर समीक्षा कर जनता की आंखो में धूल झोंक रहे है.

Exit mobile version