Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

मिशन हरियाली अभियान के माध्यम से लियो क्लब छपरा टाउन ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

हम सब को हर माह पौधरोपण करना चाहिए ताकि हमसब मिलकर धरा की अनमोल संपदा को बचा सके: शुभम मिश्रा

पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तब ही कोई प्राणी सुरक्षित रह सकता है: मनीष मनी

Chhapra: अंतराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन की युवा इकाई लियो क्लब छपरा टाउन के पर्यावरण चेयरपर्सन लियो शुभम मिश्रा के द्वारा रिविलगंज प्रखंड के गोदना ब्रह्मनटोली में वृक्षारोपण किया गया, लियो शुभम ने कहा कि जल जंगल और जमीन के बिना प्राकृतिक अधूरी है हम सबको पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्प लेनी चाहिए और हम सब को हर माह एक पौधरोपण करना चाहिए ताकि हम सब मिलकर धरा की अनमोल संपदा को बचा सकें।
लियो सचिव मनीष मनी ने बताया कि लियो क्लब छपरा टाउन के द्वारा मिशन हरियाली अभियान चलाया जा रहा है जिसमे हम सभी सदस्यों ने एक साल में लगभग एक हजार पेड़, पौधे लगाने का और संरक्षण करने का संकल्प लिया है,हम सब छपरा के कई प्रखंडों में इस अभियान की शुरूआत कर रखी है इसका मुख्य उद्देश्य है पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तब ही कोई प्राणी सुरक्षित रह सकता है आज पौधरोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से इनका सहयोग रहा अनिकेत दुबे,रिया कुमारी विकाश कुमार, जुमन खान, गोलू कुमार थे ।

Exit mobile version